Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWill register an FIR for cutting roads without permission Gehlot

बिना अनुमति के सड़कों को काटने पर एफआईआर दर्ज कराएंगे : गहलोत

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली जल बोर्ड ने अगर पानी, सीवर की नई लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Jan 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

दिल्ली जल बोर्ड ने अगर पानी, सीवर की नई लाइन डालने और पुरानी लाइनों की मरम्मत के लिए दक्षिण निगम की बिना अुनमति के निगम की सड़कों को काटा तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। जल बोर्ड से जुर्माना भी वसूला जाएगा। यह घोषणा दक्षिण निगम स्थायी समिति के चेयरमैन राजदत्त गहलोत ने समिति की विशेष बैठक में की है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले ग्रीन पार्क, नजफगढ़ और पश्चिम जोन में जल बोर्ड द्वारा बिना निगम की अनुमति के ही पानी, सीवर की लाइन डालने और मरम्मत के लिए सड़क को काट दिया जाता है। इन काटी गई सड़कों के बदले ना तो जल बोर्ड की तरफ से राशि ही जमा कराई जाती है और ना ही उनकी मरम्मत कराई जाती है। इसे यूं ही खुला छोड़ दिया जाता है। इससे उन इलाकों के लोगों खासतौर बुजुर्गो को परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क और नालियों को काटने के बाद मलबा जमा होने की वजह से सफाई नहीं हो पाती है। सड़कें और नालियां काटने के बाद वहां प्रदूषण भी फैलता है। स्थायी समिति के अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने स्थायी समिति की विशेष बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम की सड़क काटने की अनुमति सड़क और गलियों के पुनर्निमाण के लिए अग्रिम राशि जमा कराने के बाद ही दी जाएगी। यदि बिना अनुमति के ऐसा किया गया तो जलबोर्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और जुर्माने की राशि वसूली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें