सावधान! इन मेट्रो स्टेशनों पर आपकी जेब पर है किसी की नजर
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को छह स्टेशन पर अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है। इन स्टेशनों पर ही सबसे अधिक चोरी एवं जेबतराशी हो रही हैं। यह मेट्रो स्टेशन राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय,...
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को छह स्टेशन पर अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है। इन स्टेशनों पर ही सबसे अधिक चोरी एवं जेबतराशी हो रही हैं। यह मेट्रो स्टेशन राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, चावड़ी बाजार और चांदनी चौक हैं। मेट्रो में होने वाली 50 फीसदी चोरी की घटनाएं केवल यहीं हो रही हैं, जबकि दिल्ली में कुल 163 मेट्रो स्टेशन हैं।
सूत्रों के अनुसार, चोरी की सबसे अधिक वारदात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर होती हैं। इस वर्ष केवल 15 जून तक राजीव चौक स्टेशन पर एक हजार से अधिक लोगों की जेब से पर्स या मोबाइल चोरी हो चुके हैं। राजीव चौक पर रोजाना लाखों यात्री मेट्रो पर चढ़ते एवं उतरते हैं। ऐसे में रोजाना जेबतराशी करने वाले गिरोह छह से आठ लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। मेट्रो के केन्द्रीय सचिवालय थाने में बीते 15 जून तक 2300 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
केन्द्रीय सचिवालय पर भी रोजाना चार से पांच लोगों की जेब कट रही है। चोरी के लिए जेबतराशों की अगली पसंद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन है। यहां से तीन लाइन गुजरती हैं। इस स्टेशन पर रेड लाइन, येलो लइन और वायलट लाइन हैं। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन थाने में बीते 15 जून तक 1000 से अधिक चोरी की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं। औसतन यहां भी चार से पांच लोगों की जेब रोज काटी जा रही है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हजारों ऐसे लोग आते हैं, जिन्हें ट्रेन में सफर करना होता है। वहीं, कुछ लोगों को एक्सप्रेस लाइन ये एयरपोर्ट जाना होता है। ऐसे लोगों के पास नकदी, गहने एवं अन्य सामान होता है। इसलिए इस मेट्रो स्टेशन पर भी चोरी की अधिक वारदाते होती हैं। इनके अलावा, चांदनी चौक एवं चावड़ी बाजार में कारोबारियों के आने-जाने की वजह से जेबतराश वहां सक्रिय रहते हैं। मौका मिलते ही वह कारोबारियों की जेब साफ कर देते हैं।
इंटरचेंज स्टेशन पर अधिक वारदातें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जेबतराश गिरोह इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर अधिक वारदात कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण वहां पर पहुंचने वाली भारी भीड़ रहती है। मेट्रो में चढ़ने एवं उतरने के दौरान लोगों की भीड़ में आसानी से वह जेब साफ कर कर देते हैं। ऐसे गिरोह इंटरचेंज सुविधा वाले मेट्रो स्टेशन राजीव चौक, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली और केन्द्रीय सचिवालय पर वारदात करते हैं।
दो लाइनों पर सक्रिय हैं गिरोह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेट्रो में चोरी एवं जेबतराशी करने वाले गैंग मुख्य तौर पर केवल दो लाइनों में ही वारदात कर रहे हैं। उन्होंने वारदात के लिए द्वारका से नोएडा/वैशाली जाने वाली ब्लू लाइन एवं हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच चलने वाली येलो लाइन को चुन रखा है। अन्य पांच लाइनों पर मेट्रो में आपराधिक वारदातें कम होती हैं।
महिला जेबतराश अधिक
सूत्रों की मानें तो मेट्रो में पुरुष से अधिक महिला जेबतराशों के गिरोह सक्रिय रहते हैं। ऐसे दर्जन भर से अधिक महिलाओं के गैंग मेट्रो में वारदात कर रहे हैं। मेट्रो में तैनात सीआईएसएफ बीते 15 जून तक 388 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ चुकी है। वहीं, इनके मुकाबले पुरुषों की संख्या 100 से भी कम है।
पुलिस की संख्या कम
मेट्रो में बढ़ रही चोरी की वारदातों के पीछे एक बड़ी वजह पुलिसकर्मियों की कम संख्या का होना भी है। मेट्रो में फिलहाल 14 थाने हैं। इनमें लगभग 220 पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रत्येक थाने में 12 से 15 पुलिसकर्मी ही तैनात किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।