Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWhatsApp Users Can Now Access UPI Payments as Limit is Removed by NPCI

चलते-चलते: तकनीक 30

यूजर्स कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट व्हॉट्सऐप को एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की चलते-चलते: तकनीक 30

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on

यूजर्स कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट व्हॉट्सऐप को एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की ओर से नए साल का उपहार मिला है । दरअसल व्हॉट्सएप पे पर लगी यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा दिया गया है। लिमिट हटने के बाद देशभर में व्हॉट्सऐप के यूजर बेस को इसकी यूपीआई सर्विस उपलब्ध हो सकेगी। एनपीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए इस नए अपडेट की जानकारी दी। पोस्ट में एनपीसीआई ने लिखा कि व्हॉट्सऐप पे के लिए यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। व्हाट्सऐप अब पूरे भारत में अपने यूजर बेस तक अपनी यूपीआई सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा।

-----------------------------------55

एंड्रॉयड 15 अपडेट के साथ आए नए फीचर

मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 15 अपडेट रोलआउट कर दिया गया है। अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा कि नए अपडेट में कुछ बग्स आ रहे हैं। इसलिए यूजर्स को अपडेट को फिलहाल इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। बल्कि कुछ समय रुक जाना चाहिए। यह अपडेट फिलहाल भारत में जारी किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसे दूसरे देशों के यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया अपडेट इंस्टॉल करने वाले यूजर्स को कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

-----------------------------

तीन दिन के लिए मुफ्त हुई एप्पल टीवीप्लस

एप्पल भारत समेत दुनिया भर में तीन दिन के लिए अपने एप्पल टीवी प्लस की मुफ्त सुविधा दे रही है। इसके लिए 3 से 5 जनवरी तक की तारीख मुकर्रर की गई है। यह ऑफर उन सभी के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास एप्पल आईडी है। भारत में यह सेवा 99 रुपये प्रति माह से शुरू होती है, लेकिन 3 दिनों के लिए इसे बिना किसी शुल्क के एक्सेस किया जा सकता है। इस ऑफर का उद्देश्य भारतीय दर्शकों को प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित करना है। एप्प्ल को उम्मीद है कि लोग इस मुफ्त ऑफर का उपयोग करके सदस्यता लेने के लिए प्रेरित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें