व्हाट्सऐप पर टाइप किया हुआ मेसेज सेव रहेगा
व्हाट्सऐप पर टाइप किया हुआ मेसेज सेव रहेगा मेटा ने व्हाट्सऐप पर एक
व्हाट्सऐप पर टाइप किया हुआ मेसेज सेव रहेगा मेटा ने व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर जोडा है। यह यूजर की अधूरी चैट को सेव कर सकेगा। इस फीचर के आने से यूजर को बार बार टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप लिखे हुए मेसेज को सेव करके रखेगा। यह हरे रंग में चैट सेक्शन में सबसे ऊपर दिखेगा। इससे फिर से टाइपिंग की झंझट खत्म होगी और समय बचेगा।
स्नैपचैट ने नया लोकेशन फीचर पेश किया
सोशल मीडया ऐप स्नैपचैट ने अपने फैमली सेंटर में नया फीचर जोडा है। यह फीचर किशोरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। इसके माध्यम से वे अपनी लोकेशन अभिभावक को भेज सकते हैं। वे किसके साथ कहां पर हैं, इसका पता भी अभिभावक को चल सकेगा। हालांकि, स्नैपमेप में पहले ही लोकेशन भेजने का विकल्प मौजूद है पर इस फीचर से सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिलेगी।
फोनपे से कर सकेंगे एनपीएस का भुगतान
एनपीएस सेवा का लाभ लेने वाले अब फोनपे के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। फोनपे ने हाल ही में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए इस सेवा को उपलब्ध करवाया है। इससे पहले एनपीएस का भुगतान सिर्फ कुछ वेबसाइट्स और बैंकों द्वारा ही किया जाता था। ये सुविधा फोनपे के पेमेंट और बिल वाले सेक्शन में मौजूद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।