Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWhatsApp s New Feature Saves Typed Messages Snapchat Enhances Teen Safety with Location Feature PhonePe Introduces NPS Payments

व्‍हाट्सऐप पर टाइप किया हुआ मेसेज सेव रहेगा

व्‍हाट्सऐप पर टाइप किया हुआ मेसेज सेव रहेगा मेटा ने व्‍हाट्सऐप पर एक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 03:14 PM
share Share

व्‍हाट्सऐप पर टाइप किया हुआ मेसेज सेव रहेगा मेटा ने व्‍हाट्सऐप पर एक नया फीचर जोडा है। यह यूजर की अधूरी चैट को सेव कर सकेगा। इस फीचर के आने से यूजर को बार बार टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। व्‍हाट्सऐप लिखे हुए मेसेज को सेव करके रखेगा। यह हरे रंग में चैट सेक्‍शन में सबसे ऊपर दिखेगा। इससे फिर से टाइपिंग की झंझट खत्म होगी और समय बचेगा।

स्‍नैपचैट ने नया लोकेशन फीचर पेश किया

सोशल मीडया ऐप स्‍नैपचैट ने अपने फैमली सेंटर में नया फीचर जोडा है। यह फीचर किशोरों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लाया गया है। इसके माध्‍यम से वे अपनी लोकेशन अभिभावक को भेज सकते हैं। वे किसके साथ कहां पर हैं, इसका पता भी अभिभावक को चल सकेगा। हालांकि, स्‍नैपमेप में पहले ही लोकेशन भेजने का विकल्‍प मौजूद है पर इस फीचर से सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिलेगी।

फोनपे से कर सकेंगे एनपीएस का भुगतान

एनपीएस सेवा का लाभ लेने वाले अब फोनपे के माध्‍यम से भी भुगतान कर सकते हैं। फोनपे ने हाल ही में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए इस सेवा को उपलब्‍ध करवाया है। इससे पहले एनपीएस का भुगतान सिर्फ कुछ वेबसाइट्स और बैंकों द्वारा ही किया जाता था। ये सुविधा फोनपे के पेमेंट और बिल वाले सेक्‍शन में मौजूद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें