खेल : क्रिकेट - वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका पर अजेय बढ़त
वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका पर अजेय बढ़त टी-20 सीरीज 63 रन पहले विकेट के
वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका पर अजेय बढ़त टी-20 सीरीज
63 रन पहले विकेट के लिए रीजा और रिकलटन ने जोड़े
03 विकेट 15 रन पर शेफर्ड ने, 31 रन पर जोसेफ ने लिए
तारौबा (त्रिनिदाद), एजेंसी। प्लेयर ऑफ द मैच रोमारिया शेफर्ड और शमार जोसेफ के (तीन-तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी-20 मैच में 30 रन से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच मंगलवार को इसी स्थान पर खेला जाएगा।
होप की तूफानी पारी : ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 179 रन बनाए। शाई होप ने 22 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से तूफानी 41 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 35 रन का योगदान दिया। इनके अलावा शेरफन रुदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 29 रन की आतिशी पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजाड विलियम्स ने तीन विकेट लिए जबकि पैट्रिक क्रुगर ने दो और ओटनिल बार्टमैन ने एक बल्लेबाज को शिकार बनाया।
अच्छी शुरुआत के बाद भटके मेहमान : दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक शुरुआत की और चार ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन था जबकि पहले विकेट के लिए रीजा हैंड्रिक्स और रियान रिकलटन ने 63 रन जोड़े। लेकिन टीम इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 138 रन था। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम चार ओवर में 42 रन की जरूरत थी लेकिन उसकी पारी लड़खड़ा गई। लेकिन उसके चार बल्लेबाज मात्र 11 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। अंत में पूरी टीम 19.4 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से जोसेफ और शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट लिए। हुसैन को दो विकेट मिले। मैथ्यू फोर्ड और गुडकेश मोटी को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। वेस्टइंडीज की पारी में कुल 13 छक्के लगे जबकि मेहमान टीम के बल्लेबाज छह छक्के ही लगा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।