खेल : मंधाना पर भारी हेली की पारी
टी-20 सीरीज -9 विकेट से हराया वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे मुकाबले में
टी-20 सीरीज -9 विकेट से हराया वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे मुकाबले में
-9 लगातार मुकाबलों में हार के बाद विंडीज ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की
-85 रन की नाबाद पारी खेली मैथ्यूज ने 47 गेंद में 17 चौकों से। दो विकेट भी झटके
नवी मुंबई, एजेंसी। स्मृति मंधाना के अर्धशतक पर वेस्टइंडीज की कप्तान मैथ्यूज हेली की ताबड़तोड़ पारी भारी पड़ी। भारतीय महिला टीम को मंगलवार को दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के हाथों 26 गेंद रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ लगातार नौ मुकाबलों से चला आ रहा हार का सिलसिला भी खत्म किया। इस जीत से विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
मंधाना ने तीन बार मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 41 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 62 और रिचा घोष ने 32 रन की पारी खेली। इससे भारत ने नौ विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने लक्ष्य 15.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर हासिल कर लिया। हेली (85 नाबाद) ने जोसेफ (38) के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन जोडे। उसके बाद एस कैंपबेल (29 नाबाद) के साथ टीम को आसान जीत दिलाकर लौटीं। भारतीय गेंदबाज विकेटों के लिए तरसती रहीं। एकमात्र विकेट साइमा ठाकोर को मिला।
मंधाना-दीप्ति की साझेदारी : टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में उमा छेत्री (4) का विकेट गंवा दिया। फिर 48 रन तक उसकी तीन बल्लेबाज जेमिमा (13) और राघवी (5) पवेलियन लौट चुकी थी। मंधाना ने दीप्ति (17) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर स्कोर सौ के पार पहुंचाया। तीन गेंदों के अंदर यह दोनों आउट हो गईं। इसके बाद रिचा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंची। टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज के लिए डिएंड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज, चिनेल हेनरी और एफी फ्लेचर ने दो-दो विकेट चटकाए। मंधाना चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह टीम की अगुआई कर रही हैं।
बाक्स
मंधाना ने की सूजी की बराबरी
मंधाना ने फटाफट क्रिकेट में 29वीं बार 50 प्लस का स्कोर कर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्सÜ (1 शतक, 28 अर्धशतक) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (2 शतक, 23 अर्धशतक) दूसरे नंबर पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।