खेल : क्रिकेट - आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे पर छह मैच खेलेगी विंडीज टीम
आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे पर छह मैच खेलेगी विंडीज टीम एंटिआ। वेस्टइंडीज ने इस

आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे पर छह मैच खेलेगी विंडीज टीम एंटिआ। वेस्टइंडीज ने इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम की घोषणा की है। शाई होप की अगुआई में टीम इस महीने के आखिर में इस दौरे पर छह एकदिवसीय मैच खेलेंगी। टीम में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी और उभरता खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी शामिल होंगे। कोच डैरेन सैमी ने कहा कि ये मैच 2027 विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण हैं। वेस्टइंडीज ने पूर्व तेज गेंदबाज और 2012 टी-20 विश्व कप विजेता रवि रामपॉल को न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन की जगह गेंदबाजी कोच बनाया है।
टीम : शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।