प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता में पश्चिम बंगाल के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो सदस्यों, अजमोल हुसैन और साहेब अली खान, को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जिहादी...

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अजमोल हुसैन और साहेब अली खान के रूप में हुई है। आरोपियों को जेएमबी की विचारधारा का प्रचार करते हुए पाया गया और वे जिहादी सामग्री के प्रसार में लगे हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक, ये देनों मुस्लिम पुरुषों की भर्ती करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहे थे। अजमोल हुसैन ने पहले जिहादी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश में प्रवेश करने का प्रयास किया था।
उसके पूरे उपमहाद्वीप में संबंध हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।