Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWest Bengal Minister s Controversial Remarks on Women s Safety Spark Outrage

मंत्री की नसीहत पर विवाद

पश्चिम बंगाल के मंत्री स्वप्न देबनाथ ने 'रिक्लेम द नाइट' प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराती है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 03:17 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मंत्री स्वप्न देबनाथ की माता-पिता को ‘रिक्लेम द नाइट प्रदर्शन के दौरान अपनी बेटियों पर नजर रखने से जुड़ी नसीहत पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पुरुषों के साथ एक प्रदर्शनकारी द्वारा शराब पीने की कथित घटना का हवाला दिया था। पशु संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना राज्य सरकार को जिम्मेदार बनाती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। एक कथित वीडियो में, देबनाथ को बुधवार को पूर्व बर्धमान जिले में एक सभा में यह कहते हुए देखा गया कि हाल ही में उनके क्षेत्र पूर्वस्थली में ‘रिक्लेम द नाइट प्रदर्शन के दौरान एक महिला और दो पुरुष एक होटल में बीयर पीते नजर आए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी।

टीएमसी ने टिप्पणी से खुद को अलग किया

तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री की टिप्पणी से खुद को अलग करने की कोशिश की। वरिष्ठ टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि हम ‘मॉरल पुलिसिंग से जुड़े नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें