बंगाल सरकार ने आंदोलनकारी डॉक्टरों को 'काम पर लौटने' का आग्रह किया
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 90 प्रतिशत परियोजनाओं के अगले महीने तक पूरा होने की उम्मीद जताई। उन्होंने आंदोलनकारी डॉक्टरों से सामान्य काम पर लौटने का...
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में चल रही 90 प्रतिशत परियोजनाओं के अगले महीने तक पूरा हो जाने की उम्मीद जताते हुए मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को आंदोलनकारी डॉक्टरों से 'सामान्य काम पर लौटने' का आग्रह किया। पंत ने राज्य सचिवालय में कहा, ‘नौकरशाह ने दावा किया कि सीसीटीवी लगाने का 45 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और 62 प्रतिशत जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। मैं सभी से काम पर लौटने और लोगों को सेवाएं देने का अनुरोध कर रहा हूं। उनमें से कुछ पहले ही ऐसा कर चुके हैं। हम सभी माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। वे (जूनियर डॉक्टर) इस बात की सराहना करेंगे कि सरकार द्वारा किए गए वादों पर बहुत अच्छी प्रगति हुई है।
सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में सुरक्षा पर अपने वादों को पूरा करने की मांग को लेकर सात जूनियर डॉक्टर शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर हैं। अन्य चिकित्सक 9 अगस्त को यहां सरकारी आर.जी. कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ कथित रूप से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद दो चरणों में लगभग 45 दिनों तक 'काम बंद' रखने के बाद सामान्य ड्यूटी पर लौट आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।