पश्चिम बंगाल सरकार कर्तव्य निभाने में विफल रहीः राज्यपाल
- आरजी कर गतिरोध में राजभवन के हस्तक्षेप को संवैधानिक बताया कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने के अपने मूल कर्तव्यों को निभाने में विफल रही। राज्यपाल ने कहा कि उनका कार्यालय आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर पैदा हुए गतिरोध में संविधान के प्रावधानों के तहत हस्तक्षेप कर रहा है। बोस ने दुष्कर्म-हत्या की घटना के बाद जारी गतिरोध पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मामले में एक पुलिस अधिकारी और एक वरिष्ठ डॉक्टर की गिरफ्तारी एक बार फिर विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त संस्थागत अपराध की ओर इशारा करती है।
मुख्यमंत्री के पास जवाबः
राज्यपाल ने राज्य में जारी गतिरोध पर कहा कि नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करना राज्य सरकार, खासकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कर्तव्य है। इसकी जिम्मेदारी किसे लेनी चाहिए? यदि मुख्यमंत्री ही प्रमुख (प्रशासन की प्रमुख) हैं, तो इसका उत्तर स्वयं उनके पास ही है।
राजभवन को रोका नहीं जा सकताः
बोस ने कहा कि राजभवन हस्तक्षेप कर रहा है और उसे ऐसा करने से नहीं रोका जा सकता, क्योंकि राजभवन भारत के संविधान में किए गए प्रावधानों के तहत हस्तक्षेप करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।