पश्चिम बंगाल में तीन आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए आईएएस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। प्रभात कुमार मिश्रा को वित्त विभाग, मनोज पंत को सिंचाई एवं जलमार्ग और...
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। शुक्रवार रात जारी आदेश के मुताबिक, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रभात कुमार मिश्रा को योजना और सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पंत को सिंचाई एवं जलमार्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, 1993 बैच की आईएएस अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) रोशनी सेन जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग की नई एसीएस और परियोजना निदेशक, एडीएमआई होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।