Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWest Bengal Government Orders CID Investigation into Expired Medicine Case

'एक्सपायर' दवा मामले की सीआईडी जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल सरकार ने 'एक्सपायर' दवा मामले की सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया है। एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत और तीन अन्य की हालत गंभीर हो गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को 'एक्सपायर' दवा मामले की सीआईडी जांच कराने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव मनोज पंत ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया गया। एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर ‘एक्सपायर 'इंट्रावेनस फ्लूइड' चढ़ाने से एक महिला की मौत और तीन अन्य की हालत गंभीर हो गई थी। मनोज पंत ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति मामले की समानांतर जांच करेगी। पंत ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी है। पंत ने कहा कि सीआईडी सभी पहलुओं पर गौर करेगी और पता लगाएगी कि क्या प्रक्रियागत खामियां थीं और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का ठीक से पालन किया गया था या नहीं। समिति द्वारा घटना पर प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पंत ने स्वीकार किया कि इस मामले में स्पष्ट उल्लंघन पाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें