‘ममता ने बीएसएफ जवान की रिहाई का आश्वासन दिया
कोलकाता, एजेंसी। 'पाकिस्तान रेंजर्स' द्वारा हिरासत में लिए गए बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू की पत्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर बात की और उनके पति की रिहाई के लिए हरसंभव...

कोलकाता, एजेंसी। 'पाकिस्तान रेंजर्स' द्वारा हिरासत में लिए गए बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू की पत्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे फोन पर बात की और उनके पति की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को उन्हें फोन किया। इससे पहले रजनी ने अपने पति की रिहाई की कोशिश में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात साहू (40) 23 अप्रैल को अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।