Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWest Bengal By-Elections 41 Candidates 7 with Serious Criminal Cases November 13

बंगाल उपचुनाव: गंभीर आपराधिक मामलों वाले सात उम्मीदवार, अन्य 7 करोड़पति

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे, जिसमें 41 उम्मीदवारों में से 7 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। भाजपा के 4, तृणमूल कांग्रेस के 2 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार पर आरोप हैं। सबसे अमीर उम्मीदवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 04:59 PM
share Share

भाजपा के 4, तृणमूल कांग्रेस के 2 तथा कांग्रेस के एक उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज कूचबिहार सीताई, हरोआ, नैहाटी, मेदिनीपुर, तलडांगरा और मदारीहाट में 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 41 उम्मीदवारों में से सात के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि अन्य सात करोड़पति हैं। यह जानकारी उनके हलफनामों के विश्लेषण से मिली है।

कूचबिहार सीताई (एससी), हरोआ, नैहाटी, मेदिनीपुर, तलडांगरा और मदारीहाट (एसटी) में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 42 उम्मीदवारों में से 41 के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया।

मदारीहाट (एसटी) से चुनाव लड़ रहे एक स्वतंत्र उम्मीदवार पंकज लोहरा के हलफनामे का विश्लेषण नहीं किया जा सका। क्योंकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके पूर्ण और ठीक से स्कैन किए गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। भाजपा के चार, तृणमूल कांग्रेस के दो तथा कांग्रेस के एक उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों में वे अपराध शामिल हैं जिनके लिए अधिकतम सजा पांच साल या उससे अधिक है, गैर-जमानती अपराध, चुनावी अपराध और राजकोष को वित्तीय नुकसान से संबंधित अपराध। इनमें मारपीट से संबंधित अपराध, हत्या, अपहरण, बलात्कार और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उल्लंघन या महिलाओं के खिलाफ अपराध भी शामिल हैं।

विश्लेषण में कहा गया है कि सबसे अधिक करोड़पति पार्टी कांग्रेस (3) है, उसके बाद भाजपा (2) है, जबकि सीपीआईएम (एल) और टीएमसी के एक-एक उम्मीदवार हैं। टीएमसी के सनत डे (नैहाटी) सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 4 करोड़ 90 लाख 97 हजार 914 रुपये है, जिसमें 1 करोड़ 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

उनके बाद भाजपा की अनन्या रॉय चक्रवर्ती (तालडांगरा) हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 98 लाख 59,287 रुपये है, और टीएमसी के श्यामल कुमार घोष (मेदिनीपुर) 1 करोड़ 69 लाख 43 हजार 060 रुपये हैं। हलफनामे के अनुसार, उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 58.14 लाख रुपये है। विश्लेषण के अनुसार, कूचबिहार सीताई (एससी) से कामतापुर पीपुल्स पार्टी (यूनाइटेड) के उम्मीदवार काशीकांत बर्मन के पास सबसे कम घोषित संपत्ति है, जो मात्र 5,000 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें