दिल्ली का पारा पहली बार सीजन में 42 डिग्री के पार, दो दिन बूंदाबांदी की भी संभावना
दिल्ली का पारा इस सीजन में पहली बार 42 डिग्री के पार हो गया। गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में राजस्थान से आने वाली धूल दिल्ली के लोगों...
दिल्ली का पारा इस सीजन में पहली बार 42 डिग्री के पार हो गया। गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में राजस्थान से आने वाली धूल दिल्ली के लोगों की परेशानी में इजाफा करेगी। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है।
मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। इससे पहले 9 मई को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
पालम में सबसे ज्यादा गर्मी : पालम क्षेत्र में रहने वालों को सबसे ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग के पालम केंद्र में पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, आयानगर में 43.2, लोधी रोड पर 42.0, नजफगढ़ में 42.2 और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
राजस्थान से आई धूल मुसीबत बढ़ाएगी : मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली की हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ने वाली है। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली पर एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलने वाला है। इसके चलते शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की सुबह के बीच धूल भरी आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।