राजधानी दिल्ली में वजीरपुर की हवा सबसे साफ, आरकेपुरम की खराब
राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं का सबसे ज्यादा असर बाहरी दिल्ली की हवा पर देखने को मिल रहा...
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं का सबसे ज्यादा असर बाहरी दिल्ली की हवा पर देखने को मिल रहा है। शनिवार को वजीरपुर और नजफगढ़ जैसे इलाकों की हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही। जबकि, आरकेपुरम की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
इस वर्ष के अभी तक के दिनों में दिल्ली के लोगों को ज्यादातर समय खराब श्रेणी की हवा में ही सांस लेना पड़ा है। लेकिन, तौकते तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के मिलन से हुई बरसात और तेज रफ्तार वाली हवाओं के चलते पिछले चार-पांच दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक में खासा सुधार हुआ है। शनिवार को दिल्ली की हवा लगातार पांचवें दिन सौ के अंक के नीचे है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 94 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। मौसम का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की परिधि वाले हिस्से या दिल्ली देहात में देखने को मिल रहा है।
दिल्ली के वजीरपुर में शनिवार को सूचकांक 38 के अंक पर रहा। जबकि, नजफगढ़ में सूचकांक 46 के अंक पर रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक पचास से नीचे होने पर हवा का स्तर सबसे अच्छा माना जाता है। इस साल अभी समग्र तौर पर दिल्ली में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 के अंक के नीचे आया हो। 20 मई के दिन सूचकांक 58 के अंक पर रहा था, जो कि इस साल हवा का सबसे साफ-सुथरा स्तर रहा है।
जहां बाहरी दिल्ली की हवा बेहद साफ-सुथरी है, वहीं दिल्ली के अंदरूनी हिस्से में परिवर्तन इतना ज्यादा नहीं दिख रहा है। शनिवार के दिन आरके पुरम का सूचकांक 247 के अंक पर रहा, जिसे खराब स्तर पर रखा जाता है। यहां पर हवा के खराब होने के पीछे स्थानीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है। वहीं, केन्द्र द्वारा संचालित संस्था सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में रह सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।