जलापूर्ति बाधित रहेगी

भूमिगत जलाशय, पंपिंग स्टेशन में मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते आज (गुरुवार) कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Feb 2021 05:40 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

भूमिगत जलाशय, पंपिंग स्टेशन में मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते आज (गुरुवार) कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, थान सिंह नगर, आनंद पर्वत, रामजस सोसाइटी, पंजाबी बस्ती, बापा नगर, रामजस टैंक बूस्टर एरिया, बुराड़ी एरिया, जहांगीर पुरी बीपीएस, शास्त्री नगर, इंद्रलोक, गुलाबी बाग, डीडीए फ्लैट्स, प्रताप नगर, सराय रोहिल्ला, सराय बस्ती, पॉकेट-24 सेक्टर-24 रोहिणी, सेक्टर-7 और 8 रोहिणी, सेक्टर-18, 19 रोहिणी और बादली गांव, बीडी ब्लॉक शालीमार बाग, बीबी ब्लॉक बीपीएस ईस्ट शालीमार बाग आदि में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

लोगों को सलाह है कि पानी के टैंकर के लिए 1916, 1800117118, 23527679, 23634469 केंद्रीय नियंत्रण कक्ष पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें