दक्षिणी दिल्ली की कई कॉलोनियों में दो दिन जल संकट
दक्षिणी दिल्ली की कॉलोनियों में पानी का संकट होगा। सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में मरम्मत के कारण बुधवार शाम और गुरुवार सुबह पानी की आपूर्ति नहीं होगी। 20 से ज्यादा कॉलोनियों के निवासियों को एक दिन...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अगर आप दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की कॉलोनी में रहते हैं तो आपको दो दिन पानी के संकट से जूझना पड़ सकता है। सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र में मरम्मत कार्य की वजह से बुधवार शाम और गुरुवार सुबह इस प्लांट से पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को एक दिन पहले ही पानी का इंतजाम करना होगा। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे से ही सोनिया विहार प्लांट में मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा और देर रात तक चलेगा। इस अवधि में जल शोधन का काम नहीं हो सकेगा। जल बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि इसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली के कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, आंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जीमंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, ग्रेटर कैलाश नॉर्थ, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवास पुरी, ग्रेटर कैलाश दक्षिण, छतरपुर और आसपास के एनडीएमसी का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इन इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। हालांकि, कॉल करने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। लोग दिल्ली जल बोर्ड के कंट्रोल रूम पर 1916 या 23538495 पर कॉल कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।