Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWater Crisis Sparks Protest in Anand Parvat and Than Singh Nagar Women Demand Solutions

आनंद पवर्त क्षेत्र में पानी न मिलने पर महिलाओं ने बूस्टर पंप का घेराव किया

जल बोर्ड के एरिया मैनेजर को घेरा, पुलिस ने पहुंच शांत कराया लोगों का गुस्सा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 08:37 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एक महीने से पानी का संकट झेल रहीं आनंद पर्वत और थान सिंह नगर कॉलोनी की महिलाओं का गुस्सा बुधवार को भड़क गया।उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के बूस्टर पंप पर पहुंच वहां मौजूद एरिया मैनेजर का घेराव किया। आक्रोशित महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। कॉलोनी निवासी शिखा ने बताया कि तकरीबन एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। शिकायत करने पर जल बोर्ड के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं। पानी के संकट से बच्चे भी परेशान हैं। उनका कहना है कि पूर्व में पानी की दिक्कत सिर्फ भीषण गर्मियों में होती थी, इस साल गर्मी बीतने के बाद भी दिक्कत खत्म नहीं हो रही है। कॉलोनी निवासी सुनीता ने बताया कि 15 दिन पहले भी बूस्टर पंप पर प्रदर्शन किया था, जब यहां मौजूद इंचार्ज ने कहा था कि रोज एक-एक घंटा पानी आएगा, लेेकिन अभी भी नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि पानी नहीं मिलने की वजह से नौकरी पर जाने वाले घर के सदस्यों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं। थान सिंह नगर के निवासी दीपक सेठी ने बताया कि उनकी कॉलोनी में भी करीब एक महीने से पानी नहीं आ रहा है। उनके बूस्टर पंप से बापा नगर में ज्यादा पानी दिया जा रहा है। शिकायत करने पर जल बोर्ड के कर्मचारी कहते हैं कि बापा नगर से राजनीतिक दबाव आने के कारण वहां सप्लाई ज्यादा समय के लिए दी जा रही है। गौरव कपूर का कहना है कि पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी लाइन बदल दी, फिर भी पानी नहीं आ रहा है। जब धरना-प्रदर्शन करते हैं, तब 10 मिनट के लिए पानी खोल देते हैं और बाद में फिर वही स्थित हो जाती है।

वहीं दिल्ली जल बोर्ड के एरिया मैनेजर रघुवेंद्र मिश्रा ने बताया कि इन क्षेत्रों की गली में पहले दो इंच की लाइन थी, बदलकर चार इंच कर दिया गया है। एक वॉल्व खराब हो गई थी, उसे भी बदला जा रहा है। बुधवार रात दो बजे से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें