Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWater Crisis in Delhi Over 14 Colonies Face Shortage for Second Day

14 कॉलोनियों में दूसरे दिन भी नहीं मिला पानी, जल बोर्ड के खिलाफ आक्रोश

- पाइप लाइन की मरम्मत के लिए गए शटडाउन की अवधि एक दिन और बढ़ाने से ज्यादा दिक्कत हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 06:40 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पटेल नगर, करोल बाग, चांदनी चौक समेत 14 से ज्यादा कॉलोनियों में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी पानी नहीं मिला। गर्मी के इस सीजन में दो दिन तक पानी न मिलने से लोग परेशान रहे, दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ सोशल मीडिया पर उन्होंने गुस्सा निकाला। करोलबाग निवासी राजेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, दिल्ली में पानी की समस्या आम हो गई है। लगातार दो दिन तक पानी न मिलने की वजह से दिनचर्या बिगड़ गई। नहाने, कपड़े धोने और पीने के लिए पानी का इंतजाम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिवानी ढींगरा ने पोस्ट कर बताया कि पटेल नगर में दो दिन से पानी की आपूर्ति नहीं मिली है। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से इसकी सूचना रात को दी गई, जबकि पानी की सप्लाई सुबह से ही बंद हो गई थी। इसकी वजह से पानी स्टोर नहीं कर पाए। कई यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि दिल्ली जल बोर्ड ने कमला नगर में रिपेयर का काम करने का दावा किया है, लेकिन वहां ऐसा काम नहीं किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन पर कॉल किया गया, लेकिन रविवार को दिन भर इंतजार करते रहे, टैंकर नहीं आया।

यह है मामला

कमला मार्केट क्षेत्र में 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन की मरम्मत के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार रात 10:30 बजे से रविवार सुबह 10:30 बजे तक शटडाउन लिया था। इस दौरान दिल्ली के वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन केंद्रों को बंद कर दिया गया। इसकी वजह से लाखों की आबादी को पानी नहीं मिल पाया। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, पाइप लाइन की मरम्मत का यह काम 24 घंटे में भी पूरा नहीं हो पाया और शटडाउन की अवधि 24 घंटे और बढ़ा दी गई। इसकी वजह से सोमवार को भी इन कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें