Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWanted to marry a divorced girl got painful death tortured and killed

तलाकशुदा से शादी करना चाहता था, मिली दर्दनाक मौत, तड़पा-तड़पा कर मारा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में शुक्रवार को प्रेमिका के घर रिश्ता लेकर पहुंचे युवक को युवती के भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला। युवती प्रेमी को छोड़ने की गुहार लगाती रही, मगर आरोपी नहीं माने।...

gunateet हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2019 01:02 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में शुक्रवार को प्रेमिका के घर रिश्ता लेकर पहुंचे युवक को युवती के भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला। युवती प्रेमी को छोड़ने की गुहार लगाती रही, मगर आरोपी नहीं माने। युवक के बेसुध होने पर आरोपी फरार हो गए। युवती ने प्रेमी के भाई को फोन कर बुलाया। भाई उसे ट्रॉमा सेंटर ले गया, जहां घायल युवक 24 वर्षीय सोनू मिश्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

पुलिस के अनुसार, सोनू मिश्रा परिवार के साथ सोनिया विहार के साढ़े चार पुश्ता गली नंबर 18 में रहता था। उसके परिवार में मां रानी मिश्रा और बड़ा भाई राजू हैं। सोनू घर के पास ही मेडिकल स्टोर चलाता था। परिजनों के अनुसार, कुछ समय पहले सोनू की पड़ोस में रहने वाली एक तलाकशुदा युवती से दोस्ती हो गई थी। दोनों शादी करना चाहते थे। शुक्रवार सुबह 7:15 बजे सोनू युवती के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा। इस बात से युवती के दोनों भाई भड़क गए और सोनू पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया। इस बीच उन्होंने अपनी बहन को रसोईघर में बंद कर दिया। युवती सोनू को छोड़ने की गुहार लगाती रही, मगर आरोपी सोनू को तब तक पीटते रहे, जब तक वह गंभीर रूप से घायल नहीं हो गया। सोनू के बेसुध होते ही दोनों फरार हो गए। 

फोन कर भाई को बुलाया

युवती ने सोनू के भाई राजू को फोन किया और उसे घटना के बारे में बताया। राजू तुरंत युवती के घर पहुंचा तो सोनू घायल हालत में मिला। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। वह सोनू को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। शाम करीब 4 बजे सोनू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने राजू के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही युवती के दोनों फरार भाइयों की तलाश में छापेमारी कर रही है।   

प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। युवती के दोनों भाई फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। 
वेद प्रकाश सूर्या, डीसीपी, उत्तर पूर्वी दिल्ली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें