Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीwanted of murder case arrested by crime branch from uttam nagar

हत्या की वारदात में वांछित बदमाश उत्तम नगर से गिरफ्तार

राजस्थान में बीते 14 जुलाई को हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे बबलू को राजस्थान पुलिस और अपराध शाखा ने उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। दो बीघा खेत के लिए दो पक्षों में हुई फायरिंग में दो लोगों की...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 26 July 2017 11:31 PM
share Share

राजस्थान में बीते 14 जुलाई को हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे बबलू को राजस्थान पुलिस और अपराध शाखा ने उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। दो बीघा खेत के लिए दो पक्षों में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 14 लोग घायल हो गए थे। पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार भरतपुर के गांव पिछुना में जमीन को लेकर 60 से अधिक लोगों के बीच मारपीट हुई। सैकड़ों गोलियां चलीं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। राजस्थान की उचैन पुलिस ने मामला दर्ज किया था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि एक पक्ष का सरगना शिवलाल था। उसके अधिकांश साथी दिल्ली के उत्तम नगर से आए थे। राजस्थान पुलिस ने अपराध शाखा की मदद से 19 जुलाई को बबलू को पकड़ लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह देवी सिंह के बेटों शिवलाल, मुरारी, चमन लाल, बिट्टू और चुमा का रिश्तेदार है। शिवलाल का सुबजान नामक व्यक्ति से विवाद था। बीते 14 जुलाई को वह अपने दर्जन भर साथियों को लेकर राजस्थान पहुंचा और वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें