Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVolatile Indian Stock Market Sensex Bounces Back After Initial Drop

सेंसेक्स ने दो हजार अंक की पलटी मारी

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 1,207.14 अंक गिरकर फिर 843.16 अंक की बढ़त के साथ 82,133.12 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 219.60 अंक चढ़कर 24,768.30 पर पहुंचा। घरेलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह के कारोबार में खासी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन बाद में इसमें बड़ा उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 1,207.14 अंक लुढ़क गया था। लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी आने से इसने पुरजोर वापसी की और 843.16 अंक उछलकर 82,133.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 923.96 अंक बढ़कर 82,213.92 पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 219.60 अंक चढ़कर 24,768.30 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान एक समय इसमें 367.9 अंकों की गिरावट देखी गई थी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का सकल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 1.28 लाख करोड़ बढ़कर 459.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली से खासी तेजी रही। विश्लेषकों के मुताबिक, नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.48 प्रतिशत रहने के आंकड़ों ने अगली मौद्रिक समीक्षा में दर कटौती की संभावना जगाई है जिससे निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली।

जानकारों ने कहा, घरेलू बाजार ने दिन के निचले स्तर से तगड़ी वापसी की और दिग्गज कंपनियों की अगुवाई में सूचकांक तेजी की राह पर चल पड़ा। खाद्य मुद्रास्फीति में क्रमिक गिरावट और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से इस क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया। बाजार को त्योहारों के दौरान और साल के अंत की छुट्टियों से उपभोक्ता खर्च में वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिका में खर्च बढ़ने की उम्मीद आईटी क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है।

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोपीय बाजार में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. अमेरिकी बाजार बुधवार को नरमी के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.68% की बढ़त के साथ 73.91 पर कारोबार कर रहा है.

क्यों आई तेज गिरावट के बाद तेजी

-डॉलर के मुकाबले रुपया तेज गोता लगाकर उबरा

-सुबह गिरावट की बड़ी वजह मुनाफावसूली रही, इसके बाद निचले स्तरों पर खरीदारी ने जोर पकड़ा

-वैश्विक बाजारों जैसे चीन, हांगकांग में गिरावट के बाद भारतीय बाजार चढ़े

-कुछ दिग्गज शेयर निचले स्तर पर आकर्षक हुए जिससे तेजी को बल मिला

-गुरुवार को महंगाई में नरमी के संकेत मिले, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें