Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVistara Flight Diverted to Turkey Over Bomb Threat Note Found

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान की तुर्किये में आपात लैंडिंग

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट को सुरक्षा चिंताओं के चलते तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। एक शौचालय में धमकी भरा नोट मिलने के बाद एरजुरम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट को शुक्रवार को सुरक्षा चिंताओं के चलते तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने बताया कि एक शौचालय में धमकी भरा नोट मिलने के बाद एरजुरम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि पत्र विमान के शौचालय में मिला या हवाईअड्डे के।

एयरलाइन ने बयान में कहा, विमान में चालक दल को बम की धमकी के बारे में पता चला था। प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था। बयान के अनुसार, विस्तारा अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या जैसे अन्य ब्यौरे के बारे में पता नहीं चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें