मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान की तुर्किये में आपात लैंडिंग
मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट को सुरक्षा चिंताओं के चलते तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। विमान में चालक दल को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद इसे एरजुरम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई।...
मुंबई, एजेंसी। मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट को शुक्रवार को सुरक्षा चिंताओं के चलते तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने बयान में कहा कि विमान में चालक दल को बम की धमकी के बारे में पता चला था। इसके बाद विमान की एरजुरम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था। बयान के अनुसार, विस्तारा अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या जैसे अन्य ब्यौरे के बारे में पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।