खेल : कोहली को निशाना बनाओ : मैकग्रा
विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, जहां उनका औसत 54 से अधिक है। हालांकि, इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म खराब रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने...
शोल्डर : ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर खूब बोलता है विराट का बल्ला, टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ कंगारुओं के खिलाफ ही बनाए हैं सबसे ज्यादा रन मेलबर्न, एजेंसी। विराट कोहली का बल्ला भले ही लाल गेंद के क्रिकेट में इस सत्र में खामोश रहा है। पर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वह काफी खूब रन बरसाते हैं। यहां रन बनाने का उनका औसत 54 से ज्यादा है। इससे अधिक औसत (55.58) से उन्होंने सिर्फ भारत में ही रन बनाए हैं। टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन भी उनकी सरजमीं पर कंगारुओं के खिलाफ ही बनाए हैं। पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 36 वर्षीय कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को उत्सुक होंगे। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने भी कंगारुओं को कोहली को निशाना बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, अगर कोहली खराब शुरुआत करता है तो वह दबाव में आए जाएगा। इसका फायदा कंगारू उठा सकते हैं।
मैकग्रा ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद, आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है। इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं। एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है।
चेतावनी भी : उन्होंने साथ चेतावनी भी दी कि कोहली को आक्रामक तरीके से निशाना बनाने से यह स्टार बल्लेबाज भी उत्साहित हो सकता है विशेषकर अगर वह अपनी भावनाओं को काबू में रखने में कामयाब रहता है तो। 54 वर्षीय मैकग्रा ने कहा, मुझे लगता है कि वह थोड़ा दबाव में है और अगर वह शुरू में कुछ कम स्कोर करता है तो वह वास्तव में इसे महसूस करेगा। मुझे लगता है कि वह काफी भावनात्मक खिलाड़ी है। मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 2007 के बीच 124 मैच में 563 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई।
सिर्फ एक अर्धशतक : इस साल टेस्ट की 12 पारियों में कोहली एक बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में पहले टेस्ट में उन्होंने 70 रन बनाए थे। वह छह मैच में (46,12,6,17,47,29,0, 70,1,17, 4,1) 22.72 की औसत से मात्र 250 रन बना पाए हैं। अपनी फॉर्म को लेकर वह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
बाक्स
तो सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
कोहली ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने का दिग्गज सचिन तेंदुलकर (1809) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर वह पांच मैचों की दस पारियों में 458 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 13 मैचों में 1352 रन बनाए हैं। लक्ष्मण (1236) तीसरे और राहुल द्रविड़ (1143) चौथे नंबर पर हैं।
-----------
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का प्रदर्शन
मैच रन सर्वोच्च औसत 100/50
13 1352 169 54.08 6/4
-----------------------
कंगारुओं के खिलाफ ओवरऑल प्रदर्शन
मैच रन सर्वोच्च औसत 100/50
25 2042 186 47.48 8/5
-----------------------
नंबर गेम
-488 रन बन पाए हैं कोहली इस सत्र में सभी प्रारूपों के 19 मैचों 20.33 की औसत से
-2 अर्धशतक सभी प्रारूपों में जड़ पाए इस साल वह। 76 रन सर्वोच्च स्कोर रहा
-16 माह से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं। पिछला शतक जुलाई 2023 में विंडीज के खिलाफ जड़ा था
-12 माह से किसी भी प्रारूप में सैकड़ा नहीं जड़ा है। पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 117 रन बनाए थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।