खेल : विराट के वार से पंजाब पस्त
विराट के वार से पंजाब पस्त शोल्डर : बेंगलुरु ने पंजाब को उसके

विराट के वार से पंजाब पस्त शोल्डर : बेंगलुरु ने पंजाब को उसके घर में सात विकेट से करारी शिकस्त दी, कोहली और पडिक्कल ने खेली अर्धशतकीय पारियां
मुल्लांपुर, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स से अपनी हार का हिसाब 48 घंटे में ही बराबर कर लिया। पिछले मुकाबले में अपने घर में पंजाब से मात खाने वाली बेंगलुरु ने रविवार को किंग्स को उसके घर में सात गेंद रहते सात विकेट से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु ने विराट कोहली की 73 रन की नाबाद पारी से 158 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया।
प्रतिद्वंद्वी के मैदान पर सत्र के पांच मैच में पांचवीं जीत के साथ बेंगलुरु ने अपना सौ प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा। इस जीत से बेंगलुरु ने पंजाब को चौथे नंबर पर धकेल कर पांचवें से तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। धीमी पिच पर अर्शदीप ने पारी के पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे फिल सॉल्ट को इंग्लिस के हाथों कैच करवाकर बेंगलुरु को पहला झटका दिया। इसके बाद कोहली को देवदत्त पडिक्कल (61) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। कोहली ने बार्टलेट पर चौका जड़ा जबकि पडिक्कल ने इस तेज गेंदबाज पर छक्का मारा। कोहली ने बरार का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर यानसेन के पहले ओवर में भी दो चौके मारे। पडिक्कल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए चाहल और बार्टलेट पर छक्के जड़े। वह बरार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर वढेरा के हाथों लपके गए। कोहली ने यानसेन की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी। चाहल ने हालांकि पाटीदार (12) को यानसेन के हाथों कैच करा दिया। जितेश (नाबाद 11) ने वढेरा पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले पंजाब के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल (25/2) और लेग स्पिनर सुयश की फिरकी के सामने (26/2) की फिरकी के आगे पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और छह विकेट पर 157 रन ही बना पाई। प्रभसिमरन ने 33 और शशांक ने नाबाद 31 रन बनाकर उसे इस स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा जोश इंग्लिस ने 29, यानसेन ने नाबाद 25 और प्रियांश आर्य ने 22 रन का योगदान दिया।
प्रभसिमरन और प्रियांश ने पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई। प्रभसिमरन ने यश का स्वागत चौके से जबकि प्रियांश ने इसी ओवर में छक्का और चौका मारा। प्रियांश ने हेजलवुड पर दो चौके मारे लेकिन क्रुणाल की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और टिम ने आसान कैच लपका। प्रभसिमरन ने हेजलवुड पर छक्के के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 62 रन तक पहुंचाया। अगले ओवर में क्रुणाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर टिम को कैच दे बैठे। कप्तान श्रेयस भी छह रन बनाने के बाद शेफर्ड की गेंद पर क्रुणाल के हाथों लपके गए।
वढेरा भी इसके बाद इंग्लिस के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। इससे पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 76 रन हो गया। इंग्लिस और शशांक ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। सुयश ने सीधी गेंद पर इंग्लिश को बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया। इसी ओवर में उन्होंने स्टोइनिस को भी चलता कर दिया। यानसेन और शशांक ने सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
-----------------------
विराट से वॉर्नर को पीछे छोड़ा
विराट कोहली अपनी नाबाद पारी के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पचास प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 67वीं बार (59 अर्धशतक, 8 शतक) यह उपलब्धि हासिल कर डेविड वॉर्नर (62 अर्धशतक, 4 शतक) को पीछे छोड़ा। शिखर धवन (51 अर्धशतक, 2 शतक) तीसरे नंबर पर हैं।
----------------------
नंबर गेम
--73 रन की पारी खेली कोहली ने 54 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से
-103 रन की साझेदारी कोहली ने पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए निभाई
-22 पारियों के बाद रजत पडिक्कल ने आईपीएल में अर्धशतकीय पारी खेली
--------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।