Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVirat Kohli Fit for Second ODI After Knee Swelling Shreyas Iyer Impresses

खेल : कोहली कल कटक में खेलेंगे

विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह दूसरे वनडे के लिए फिट हैं। श्रेयस अय्यर ने उनकी जगह खेलते हुए 59 रन की पारी खेली। शुभमान गिल ने कोहली की चोट को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
खेल : कोहली कल कटक में खेलेंगे

शोल्डर : शोल्डर : घुटने में सूजन के चलते पहले मुकाबले से बाहर रहे थे विराट, उनकी जगह श्रेयस को उतारा था कटक, एजेंसी। विराट कोहली बाराबती स्टेडियम में रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। दाएं घुटने में सूजन के कारण वह गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। उनकी जगह अंतिम समय में श्रेयस अय्यर को उतारा गया। श्रेयस ने मैच विजेता पारी खेली। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोहली के लिए किसे बाहर किया जाएगा। नागपुर की विजेता टीम में एक बदलाव होना तो तय है।

भारतीय उप कप्तान शुभमान गिल ने भी शुक्रवार को कोहली की फिटनेस को लेकर चल रही आशंका को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। हालांकि कोहली की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के पास अभ्यास और टीम संयोजन तैयार करने के लिए यह सीरीज ही है। इन तीन मुकाबलों से आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियां पुख्ता करना में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वह जल्द से जल्द से बड़ी पारी खेलकर अटकलों पर विराम लगाना चाहेंगे। उन्होनें अपना पिछला वनडे अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

फिल्म देख रहे थे श्रेयस : श्रेयस ने कहा, मेरे पहले वनडे में खेलने के पीछे मजाकिया कहानी है। मैं पिछली रात को फिल्म देख रहा था। मुझे बता दिया गया था कि मैं अंतिम एकादश में नहीं हूं। इसलिए मैं रात भर फिल्म देखने वाला था, तभी कप्तान का फोन आया। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिल सकता है, क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है। इतना सुनते ही मैं अपने कमरे में गया और सो गया। उन्होंने यह भी कहा कि यशस्वी का पदार्पण पहले से ही तय था। श्रेयस ने मैच में 59 रन की पारी खेलने के साथ ही गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।

बाक्स

शतक के बारे में नहीं सोच रहा था : गिल

पहले वनडे 87 रन की मैच विजेता पारी खेलने वाले गिल ने कहा, नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं क्षेत्ररक्षण की सजावट पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। उसी के अनुरूप अपने शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश कर रहा था। गिल वनडे में पारी की शुरुआत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है। अगर टीम ने जल्दी विकेट खो दिया हो तो फिर आपको संभल कर बल्लेबाजी करने होती है। अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिली हो तो आपको उसे आगे बढ़ाना होता है। मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं।

-----------

नंबर गेम

-59 रन की पारी खेली पहले मुकाबले में 36 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से अय्यर ने

-1 हजार रन वनडे में 50 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से चौथे नंबर पर बनाने वाले श्रेयस अकेले खिलाड़ी

-530 रन बनाए थे पिछले वनडे विश्व कप की 11 पारियों में 66.25 की औसत से दो शतकों से चौथे नंबर पर खेलते हुए

----------------

श्रेयस का वनडे में प्रदर्शन

पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट 100/50

58 2480 47.69 102.14 5/19

नंबर चार पर

34 1456 52.00 103.33 4/9

-------------------

अय्यर को टीम में स्थायी जगह नहीं मिलने से पोंटिंग भी हैरान

कटक। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को यह बात हैरानी भरी लगती है कि श्रेयस अय्यर को भारत की सफेद गेंद की टीम में स्थायी स्थान नहीं दिया गया है। यह बल्लेबाज अपनी शानदार फॉर्म और उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखता है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा, मैं थोड़ा हैरान हूं कि वह पिछले कुछ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत में (2023) शानदार विश्व कप खेला जिसमें उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे तब लगा था कि उन्होंने वह स्थान लगभग पक्का कर लिया है। हालांकि फिर उन्हें कुछ चोट लग गई। पीठ की चोट से वह टीम से बाहर हो गए। लेकिन इस साल उनका घरेलू सत्र शानदार रहा है। हम जानते हैं कि वह धीमे विकेट पर स्पिन गेंदबाजी को कितना अच्छी तरह से खेलता है। पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने आगामी आईपीएल सत्र के लिए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें