Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVirat Kohli Climbs to 8th in ICC Test Rankings Harry Brook Secures 4th Spot

खेल : कोहली आठवें और यशस्वी सातवें स्थान पर पहुंचे

टेस्ट रैंकिंग दुबई, एजेंसी। विराट कोहली बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

टेस्ट रैंकिंग दुबई, एजेंसी। विराट कोहली बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से आठवें जबकि यशस्वी जायसवाल भी एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान नीचे छठे पायदान खिसक गए हैं। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक तीन स्थान के फायदे से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और रोहित को पीछे छोड़ा। बाबर को छह स्थान का नुकसान हुआ है और वह संयुक्त तीसरे से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। मोहम्मद रिजवान सात स्थान ऊपर संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा क्रमश: तीसरे और सातवें स्थान पर बने हुए हैं। ऑलराउंडरों में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थान पर हैं जबकि अक्षर पटेल छठे पायदान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें