खेल : डीविलियर्स सबसे प्रतिभावान क्रिकेटर : कोहली
भारत के क्रिकेटर विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर करार दिया। कोहली ने कहा कि डीविलियर्स का खेल पर गहरा प्रभाव है और उनका योगदान अद्वितीय है। उन्होंने यह भी बताया कि...
दुबई, एजेंसी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जिन खिलाड़ियों के साथ खेले उनमें से उन्होंने एबी डीविलियर्स को बुधवार को सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर करार दिया। एक खुले पत्र में कोहली ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के अपने पूर्व साथी की जमकर तारीफ की। कोहली ने लिखा, आप अपनी जगह के पूरी तरह हकदार हैं। आखिरकार, हॉल ऑफ फेम खेल पर आपके प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है और आपका योगदान वाकई अद्वितीय रहा है। लोग हमेशा आपकी क्षमता के बारे में बात करते रहे हैं और यह सही भी है। आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनके साथ मैंने खेला, आप निश्चित रूप से नंबर एक हैं। बहुत से खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बहुत कम खिलाड़ी दर्शकों की मानसिकता पर प्रभाव डाल पाते हैं। मेरे लिए एक क्रिकेटर के रूप में यह सबसे बड़ा मूल्य है और यही आपको इतना खास बनाता है। आपके साथ और आपके खिलाफ खेलने के दौरान आपको हमेशा इस बात की बहुत स्पष्ट समझ थी कि खेल कैसे खेला जाना चाहिए। आप कभी भी इससे विचलित नहीं हुए, चाहे आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।