Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsViral Video Shows DTC Bus Driver Assaulted in Delhi Incident

रोडरेज में कार सवारों ने बस चालक को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिल्ली परिवहन निगम के बस चालक के साथ मारपीट की गई। यह घटना 30 सितंबर को कालिंदीकुंज इलाके में हुई, जहां कार सवार युवकों ने बस चालक को सड़क पर उतारकर पीटा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर सोमवार शाम को दिल्ली परिवहन निगम की बस चालक के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। यह 30 सितंबर को कालिंदीकुंज इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सरिता विहार से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते पर डीटीसी की लाल रंग की बस और एक कार टकरा गई। इसके बाद कार सवार दो युवकों ने बस को बीच सड़क पर रोककर चालक को नीचे उतार लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि युवक बस चालक का मोबाइल और घड़ी भी छीन कर ले गए। हैरत की बात है कि वहां खड़े लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने बस चालक को बचाने की कोशिश नहीं की। इस मामले में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, वीडियो की जांच की जा रही है कि वह कालिंदी कुंज का है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें