मध्य प्रदेश : शरीर पर दस्तावेज लपेटकर लोट-लोटकर जनसुनवाई में पहुंचा
नोट : पूरी खबर को अपडेट किया है। इसी फाइल का इस्तेमाल करें --------------------------------------------- फोटो
नीमच के गांव कांकरिया का मामला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुकेश प्रजापति ने सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम ने बैठाई जांच
नीमच, एजेंसी। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति सड़क पर लोट-लोटकर जिला मुख्यालय पहुंचा। जनसुवाई में शरीर पर दस्तावेज लपेटकर पहुंचे व्यक्ति को देखकर सभी दंग रह गए। मुकेश प्रजापति नाम के इस व्यक्ति ने ग्राम पंचायत से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला उठाया। डीएम ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। इस अजीबोगरीब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनोखे तरीके से विरोध जताने वाले मुकेश ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देख, नीमच के डीएम हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया है। ऐसा की एक मामला जुलाई माह में सामने आया था। मंदसौर के एक बुजुर्ग किसान ने डीएम कार्यालय के फर्श पर लोटते हुए आरोप लगाया था कि प्रशासन ने जमीन हड़पने की उनकी शिकायत का समाधान नहीं किया।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर इस घटना से संबंधित वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है कि नीमच में जनसुनवायी में पहुंचने वाला व्यक्ति अपने साथ शिकायतों और सबूतों के कागजों के ढेर को घसीटता हुआ राज्य सरकार की लाचारी दर्शा रहा है। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यह व्यक्ति न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।
वायरल वीडियो में, मुकेश प्रजापति जिला कलेक्टर कार्यालय के अंदर गले में दस्तावेजों की माला डाले हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका दावा है कि ये उनके पैतृक गांव कांकरिया के सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं। प्रजापत ने मीडिया को बताया कि वह पिछले 6 से 7 वर्षों से अपनी शिकायतें बता रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दोबारा होगी जांच : एसडीएम
एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि मुकेश प्रजापति एक सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने उनके द्वारा लगाए आरोपों की जांच पहले ही कर ली है। खेड़े ने कहा कि विरोध के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक नई जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।