Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीViolence Erupts Over Temple Land Dispute in Madhya Pradesh Five Injured

झाबुआ में मंदिर अतिक्रमण को लेकर पथराव में पांच लोग घायल, भाजपा विधायक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक मंदिर परिसर की दीवार को गिराने के बाद दो समूहों के बीच पथराव हुआ, जिसमें पांच से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 01:46 AM
share Share

रीवा (मध्य प्रदेश), एजेंसी। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक मंदिर परिसर का अतिक्रमण कर कथित रूप से बनाई गई दीवार को गिरा दिए जाने के बाद, मंगलवार को दो समूहों के बीच हुए पथराव में पांच से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक झोपड़ी में भी आग लगा दी। पुलिस ने गांव में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा के विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके चलते मंदिर की भूमि पर कथित रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई चारदीवारी को दूसरे समूह द्वारा गिरा दिया गया। मऊगंज, पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर ने बताया कि विधायक को रीवा में स्थित पुलिस के सामुदायिक हॉल में नजरबंद रखा गया है और शांति बनाए रखने के लिए देवरा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देवरा गांव में महादेवन मंदिर परिसर से अतिक्रमण (दीवार) हटाने को लेकर दो समूहों के बीच हुए विवाद में पथराव के बाद पांच लोग घायल हो गए। ठाकुर ने बताया कि घायल होने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें