Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीViolence Erupts in Surat During Ganapati Festival 28 Arrested After Idol Damaged

सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 28 गिरफ्तार

- छह नाबालिगों को हिरासत में लिया गया - तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 05:39 PM
share Share

सूरत, एजेंसी। गुजरात के सूरत शहर में गणपति उत्सव के दौरान कुछ नाबालिगों के कथित रूप से एक पंडाल में पथराव से भगवान गणेश की मूर्ति खंडित हो गई। इससे हिंसा भड़क गई और पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और छह नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। सैयदपुरा में रविवार देर रात घटी इस घटना के सिलसिले में नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद करीब 300 लोगों ने लालगेट थाने का घेराव किया और अपने समुदाय के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया।

लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ेः

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि घेराव के दौरान दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों के एक समूह ने दो वाहनों में आग लगा दी और दो अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इन घटनाओं के सिलसिले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

गृह मंत्री घटनास्थल पर पहुंचेः

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। सांघवी ने कहा कि शहर के अमन-चैन में खलल डालने वाले हर व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। गांधीनगर में गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा कि हम राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

...

ऑटोरिक्शा में सवार उपद्रवियों ने पथराव किया

पुलिस के मुताबिक, एक ऑटोरिक्शा में सवार कुछ उपद्रवियों ने गणेश पंडाल में पत्थर फेंके। पुलिस आयुक्त गहलोत ने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं जिनका इस्तेमाल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए किया जाएगा और कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें