मध्य प्रदेश : मोचीपुरा हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
सात सितंबर को रतलाम के मोचीपुरा में गणपति जुलूस पर हुआ था पथराव रतलाम,
सात सितंबर को रतलाम के मोचीपुरा में गणपति जुलूस पर हुआ था पथराव रतलाम, एजेंसी। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के मोचीपुरा इलाके में पिछले सप्ताह हुई हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच होगी। इस हिंसा में एक व्यक्ति मौत हो गई थी। रतलाम कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट राजेश बाथम ने शनिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए।
राजेश बाथम ने बयान में कहा कि अतिरिक्त कलेक्टर आरएस मंडलोई पथराव की घटना, उसके बाद हुए लाठीचार्ज और इसके कारण एक व्यक्ति की कथित मौत की जांच करेंगे तथा एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। सात सितंबर की रात को गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया। इसके बाद कई दक्षिणपंथी समूहों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन के सिलसिले में करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दक्षिणपंथी संगठनों ने लाठीचार्ज में प्रकाश मेड़ा नामक व्यक्ति की कथित मौत की गहन जांच की मांग को लेकर 10 सितंबर को मौन विरोध मार्च निकाला। 10 सितंबर को सरकार ने रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला कर दिया। उनकी जगह नरसिंहपुर के एसपी अमित कुमार को नियुक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।