लोग शाकाहारी खान-पान अपनाएं : विजेंद्र गुप्ता
लोग शाकाहारी खान-पान अपनाएं : विजेंद्र गुप्ता नई दिल्ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
लोग शाकाहारी खान-पान अपनाएं : विजेंद्र गुप्ता नई दिल्ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को रोहिणी सेक्टर-19 स्थित प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल में आयोजित ‘प्राकृतिक चिकित्सा मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुप्ता ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली एवं शाकाहारी खान-पान अपनाने के लिए लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली केवल चिकित्सा पद्धति नहीं है बल्कि प्रकृति के साथ जीवन जीने की कला है।
रेलवे कॉलोनियों में चलाया स्वच्छता अभियान
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल चिकित्सा विभाग द्वारा शनिवार को सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में सदर बाजार, तुगलकाबाद, लाजपत नगर, गाजियाबाद, बसंत लेन, दिल्ली किशनगंज, मेरठ सिटी, शकूरबस्ती, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पंजाबी बाग, आदि कॉलोनियों में सफाई की गई। कॉलोनी में रहने वाले निवासियों से भी स्वच्छता बढ़ाने में सहयोग मांगा जा रहा है।
कोहरे से तीन दर्जन रेलगाड़ियां प्रभावित
नई दिल्ली। कोहरे का असर लगातार रेल सेवा पर देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी दिल्ली आने वाली एवं यहां से जाने वाली रेलगाड़ियों पर कोहरे का असर देखने को मिला। दिल्ली आने वाली दो दर्जन रेलगाड़ियां जहां देरी से विभिन्न स्टेशनों तक पहुंची तो वहीं दिल्ली के स्टेशनों से लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां देरी से रवाना हुई। अधिकारियों द्वारा रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन को लेकर निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।