खेल : पडिक्कल के शतक से कर्नाटक सेमीफाइनल में
विजय हजारे नंबर गेम -5 रन से पराजित किया बड़ौदा को क्वार्टर फाइनल
विजय हजारे नंबर गेम
-5 रन से पराजित किया बड़ौदा को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में
-102 रन की पारी खेली पडिक्कल ने 99 गेंदों में 15 चौकों दो छक्कों से
-133 रन की साझेदारी देवदत्त ने अनीश के साथ दूसरे विकेट के लिए निभाई
-2 विकेट चटकाए प्रसिद्ध कृष्णा ने दस ओवर में दस रन देकर
वडोदरा, एजेंसी। देवदत्त पडिक्कल (102) की शतकीय पारी से चार बार के चैंपियन कर्नाटक ने शनिवार को बड़ौदा को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। पडिक्कल ने अनीश (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन की शतकीय साझेदारी भी की। इससे कर्नाटक ने आठ विकेट पर 281 रन बनाए। स्मरण और कृष्ण श्रीजीत ने 28-28 और अभिनव ने 21 और प्रसिद्ध कृष्णा ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। कप्तान मयंक अग्रवाल छह रन ही बना पाए।
जवाब में बड़ौदा की टीम शाश्वत रावत (104) के सैकड़े के बावजूद 49.5 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा एक समय तीन विकेट पर 185 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था। शाश्वत ने अतीत सेठ (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 और कप्तान क्रुणाल पांड्या (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। पर इसके बाद 27 गेंदों में 16 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। शाश्वत एक छोर पर टिके रहे और दूसरे पर विकेट गिरते रहे।
अंतिम ओवर में 12 रन की जरूरत थी। लेकिन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अभिलाष शेट्टी ने आख़िरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। बड़ौदा को आख़िरी दो गेंदों में आठ रन चाहिए थे। भार्गव भट्ट (20) स्ट्राइक अपने पास रखने के लिए दूसरा रन चुराने की कोशिश में रनआउट हो गए। आर स्मरण ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो से उनकी पारी का अंत कर बड़ौदा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भानू पूनिया ने 22 रन का योगदान दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने शाश्वत को आउट करने के बाद महेश को भी चलता किया। उनके अलावा वासूकी कौशिक, श्रेयस गोपाल और अभिलाष ने भी दो-दो विकेट लिए।
------------------
अर्शदीप चमके पर टीम हारी
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (56/3, 49 रन, 39 गेंद) के आलराउंड खेल के बावजूद पंजाब को महाराष्ट्र के हाथों 70 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अर्शदीप ने लिस्ट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली पर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते टीम 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.4 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। पंजाब की आधी टीम 79 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। अर्शदीप के साथ अमनमोलप्रीत सिंह (48) और सनवीर सिंह (24) ने टीम को दो सौ तक पहुंचाया। अर्शदीप ने सनवीर सिंह के साथ आठवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट झटके।
महाराष्ट्र ने युवा अर्शिन कुलकर्णी (107) के लिस्ट ए क्रिकेट में पहले शतक से छह विकेट पर 275 रन बनाए। अर्शदीप ने अपने पहले दोनों ओवरों में रुतुराज गायकवाड़ (5) और सिद्धेश वीर (0) को पवेलियन भेज दिया इससे महाराष्ट्र का स्कोर 2.5 ओवर में आठ रन था। इसके बाद कुलकर्णी ने अंकित बावने (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की। अंत में निखिल नायक ने नाबाद 52 और सत्यजीत ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।