Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVijay Hazare Trophy Ishan Kishan Shines for Jharkhand Gaikwad s Explosive Century Leads Maharashtra s Victory

खेल : क्रिकेट - गायकवाड़ की तूफानी शतकीय पारी से महाराष्ट्र की बड़ी जीत

विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया, जिसमें ईशान किशन ने 134 रन बनाए। वहीं, महाराष्ट्र ने गायकवाड़ की 148 रन की नाबाद पारी से सेना को 9 विकेट से पराजित किया। मुंबई और दिल्ली ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड के लिए ईशान ने किया उम्दा प्रदर्शन, मुंबई और दिल्ली की टीमों ने भी जीत दर्ज की गायकवाड़ की तूफानी शतकीय पारी से महाराष्ट्र की बड़ी जीत

205 रन एक विकेट पर बना महाराष्ट्र ने नौ विकेट के जीत दर्ज की

148 नाबाद रन रुतुराज ने 74 गेंद पर 11 छक्के, 16 चौके से बनाए

मुंबई, एजेंसी। रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद 148 रन की मदद से महाराष्ट्र ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सेना को नौ विकेट से हरा दिया। दूसरी ओर, उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन और ईशान किशन के 134 रन से झारखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से मात दी।

गायकवाड़ ने अपनी 74 गेंद की तूफानी पारी में 11 छक्के और 16 चौके जड़े। सेना के 48 ओवर में 204 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गायकवाड़ ने सिद्धेष वीर (22 नाबाद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की अविजित साझेदारी की। इससे पहले सेना की ओर से कप्तान मोहित अहलावत ने अर्धशतक (62) रन जमाया लेकिन अन्य बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप ढाडे और सत्यजीत बछाव ने तीन-तीन विकेट लिए।

झारखंड की जीत में चमके ईशान-उत्कर्ष

जयपुर। भारतीय टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के 78 गेंद में 134 रन और उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन से झारखंड ने जयपुर में मणिपुर को आठ विकेट से हराया। ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े। वहीं उत्कर्ष ने छह ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि 64 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए।

मुंबई ने हैदराबाद को तीन विकेट से हराया

अहमदाबाद। अथर्व अंकोलेकर के चार विकेट और तनुष कोटियान के दो विकेट की मदद से मुंबई ने ग्रुप सी के मैच में हैदराबाद को तीन विकेट से हराया। अंकोलेकर ने 55 रन देकर चार विकेट लिए जबकि कोटियान ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। हैदराबाद की टीम 38.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। तन्मय अग्रवाल ने 64 और अरावेली अवनीश ने 52 रन बनाए। जवाब में कोटियान के 39 और श्रेयस अय्यर के 20 गेंद में 44 रन की मदद से मुंबई ने 25.2 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए।

दिल्ली के लिए सैनी और शोकीन का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद। ग्रुप ई में भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी के चार विकेट और रितिक शौकीन के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 79 रन से मात दी। दिल्ली की टीम 48.4 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई जिसमें अनुज रावत ने 78 रन की पारी खेली। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें