Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVijay Hazare Trophy Highlights Mayank Agarwal s 139 Not Out Leads Karnataka to Victory

खेल : मयंक के शतक से कर्नाटक की लगातार तीसरी जीत

विजय हजारे ट्रॉफी नंबर गेम -139 रन की नाबाद पारी खेली अग्रवाल ने 127

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 07:55 PM
share Share
Follow Us on

विजय हजारे ट्रॉफी नंबर गेम

-139 रन की नाबाद पारी खेली अग्रवाल ने 127 गेंदों में 17 चौकों और तीन छक्कों से

-15वां लिस्ट ए शतक लगाया कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का

अहमदाबाद, एजेंसी। मयंक अग्रवाल (139 नाबाद) की कप्तान पारी से कर्नाटक ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब को 15 गेंद रहते एक विकेट से पराजित किया। लगातार तीसरी जीत के साथ कर्नाटक ने ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मयंक के 15वें लिस्ट ए शतक से कर्नाटक ने 248 रन का लक्ष्य 47.3 ओवर में नौ विकेट पर 251 रन बनाकर हासिल कर लिया।

ओपनिंग के लिए उतरे मयंक एक छोर पर डटे रहे और दूसरे पर विकेट गिरते रहे पर वह टीम को जीत दिलाकर लौटे। उनके अलावा श्रेयस गोपाल ने 29 और अभिनव मनोहर ने 20 रन बनाए। पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने चार विकेट चटकाए। पंजाब अनमोलप्रीत सिंह (51), अनमोल मल्होत्रा (42) और सनवीर सिंह (35) की पारियों के बावजूद 49.2 ओवर में 247 रन पर आउट हो गया। कर्नाटक के लिए अभिलाश शेट्टी ने पांच विकेट चटकाए।

----------------

मुंबई ने अरुणाचल को 73 पर समेटा

अहमदाबाद। शार्दु्ल ठाकुर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश को 32.2 ओवर में 73 रन पर समेट दिया। टीम के लिए 10वें नंबर के बल्लेबाज यब निया ने सर्वाधिक 17 और टी डोरिया ने 13 रन बनाए। शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन खाता भी नहीं खोल पाए। हिमांशु सिंह, अर्थव और हर्ष ने भी दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में मुंबई ने लक्ष्य ए रघुवंशी की 18 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी से 267 गेंद रहते एक विकेट पर 77 रन बनाकर हासिल कर लिया। नौ विकेट की बड़ी जीत के साथ मुंबई ग्रुप सी की तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

----------------

रिंकू का अर्धशतक फिर भी हारा यूपी

विशाखापत्तनम, एजेंसी। रिंकू सिंह (55) और प्रियम गर्ग (48) को छोड़कर उत्तर प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज गुरुवार को तमिलनाडु के सामने टिक नहीं पाया। इससे उत्तर प्रदेश को तमिलनाडु के हाथों 114 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यूपी की टीम 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.5 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई।

तमिलनाडु ने शाहरुख खान (132) के नाबाद शतक से पांच विकेट पर 284 रन बनाए। टीम एक समय 68 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी। इसके बाद शाहरुख ने मोहम्मद अली (76) के साथ छठे विकेट के लिए अटूट 116 रन जोड़े। शाहरुख ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना कर 13 चौके और सात छक्के जड़े।

---------------------

बिहार ने दिल्ली को हराया

हैदराबाद। बिहार ने दिल्ली को वीजेडी प्रणाली से 17 रन से पराजित किया। बिहार ने बारिश से प्रभावित मैच में पहले खेलते हुए रघुवेंद्र प्रताप सिंह (52) के नाबाद अर्धशतक से 42 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन बनाए। दिल्ली की पारी में फिर से बारिश आने के बाद उसे 24 ओवर में 127 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। टीम पांच विकेट पर 109 रन ही बना पाई। वैभव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें