Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVideo of Misbehavior with Doctors and Staff at GTB Hospital Goes Viral in Delhi

जीटीबी में डॉक्टरों के साथ बदसुलूकी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताÜ। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on
जीटीबी में डॉक्टरों के साथ बदसुलूकी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों के साथ बदसुलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में अस्पताल की तरफ से मरीज और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जीटीबी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में सोमवार देर रात एक मरीज और उसके परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कमर्चारियों के साथ बदसुलूकी की। इस मामले में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा निदेशक को पत्र लिखकर मरीज और परिजनों के खिलाफ संस्थागत प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अस्पताल में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की भी मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रजत शर्मा ने बताया कि न्यूरोसर्जरी विभाग में एक मरीज जांच के दौरान हिंसक हो गया और उसने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें