डॉक्टर के घर चोरी का वीडियो वायरल, केस दर्ज
नई दिल्ली।वरिष्ठ संवाददाता दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर में रहने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान...
नई दिल्ली।वरिष्ठ संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर में रहने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के वरिष्ठ डॉक्टर के घर दो बदमाशों ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी मिलने पर पहुंची हौजखास थाना पुलिस ने डॉक्टर के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर सूरज एम्स में कार्यरत हैं और गौतम नगर के मनोहर कुंज में रहते हैं। 21 अक्टूबर की सुबह जब वह अस्पताल में थे तभी उनके घर दो अनजान लोगों ने ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी उनका मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड आदि चोरी कर ले गए। डॉक्टर ने घर आने के बाद पुलिस को सूचना दी और ई-एफआईआर दर्ज की।
फुटेज में दो बदमाश दिखे
वायरल वीडियो में दोनों बदमाश पहले डॉक्टर के घर के नीचे बैठे दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद एक बदमाश वहां से उठ कर घर में चला जाता है जो कुछ देर बाद एक बैग के साथ आता है। इसके बाद दोनों बैग लेकर फरार हो जाते हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि आरोपियों ने डॉक्टर के घर की पहले से रेकी थी। वे जानते थे कि डॉक्टर सुबह घर में नहीं होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।