Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVidarbha Defeats Maharashtra to Reach Vijay Hazare Trophy Final

खेल : क्रिकेट - महाराष्ट्र को हराकर विदर्भ फाइनल में

महाराष्ट्र को हराकर विदर्भ फाइनल में विजय हजारे वडोदरा। ध्रुव शौरी (114), यश राठौड़

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र को हराकर विदर्भ फाइनल में विजय हजारे

वडोदरा। ध्रुव शौरी (114), यश राठौड़ (116) के शानदार शतकों और कप्तान करुण नायर (नाबाद 88) की अर्धशतकीय पारी के बाद दर्शन नलकंडे और नचिकेत भूटे (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में उसने महाराष्ट्र को 69 रन से हरा दिया। अब खिताब के लिए विदर्भ का मुकाबला पहले सेमीफाइनल की विजेता कर्नाटक से होगा।

दोहरी शतकीय साझेदारी : टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े। 35वें ओवर में सत्यजीत बाछव ने यश को बोल्ड कर महाराष्ट्र को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 101 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाया। 39वें ओवर में मुकेश चौधरी ने ध्रुव को आउट कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 120 गेंदों में 14 चौके ओर एक छक्का लगाया। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 51 रन बनाए। अंत में विदर्भ ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 380 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

शुरुआत खराब रही : विशाल लक्ष्य के जवाब में महाराष्ट्र ने तीसरे ही ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (सात) का विकेट गवां दिया। नौवें ओवर में नचिकेत भूटे ने राहुल त्रिपाठी (27) को वापस भेज दिया। 37वें ओवर में दर्शन नलकंडे ने अर्शिन कुलकर्णी (90) को आउटकर महाराष्ट्र को बड़ा झटका दिया। अंकित बावने (50), अजीम काजी (29) रन बनाकर आउट हुए। निखिल नाईक ने आखिरी ओवरों में आकर्षक शॉट लगाते हुए 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (49) रन बनाए। उन्हें भूटे ने आउट किया। सत्यजीत बाछव (20), मुकेश चौधरी (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। महाराष्ट्र की टीम अंत में 50 ओवरों में सात विकेट पर 311 रन ही बना सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें