टिंडर पर मिले पुरुष मित्र ने युवक को घर पर बंधक बनाया, पांच पकड़े
नई दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक युवक को टिंडर पर मिले दोस्त ने बंधक बना लिया और उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने युवक के मोबाइल से सवा लाख रुपए ट्रांसफर किए और बाद में उसका फोन...
--- अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करते हुए पीड़ित के मोबाइल फोन से सवा लाख कर लिए ट्रांसफर नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
हर्ष विहार इलाके में टिंडर पर मिले पुरुष मित्र द्वारा एक युवक को अपने घर बुलाकर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की अश्लील वीडियो बनाई और फिर ब्लैकमेल करते हुए पीड़ित के मोबाइल फोन से जबरन सवा लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन लूटकर धमकी देने के बाद छोड़ दिया।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ लिया है। पकड़े गये बालिग आरोपियों की पहचान लोनी, गाजियाबाद निवासी अर्जुन व नितिन, सबोली निवासी आकाश व फैजान के रूप में हुई है। आकाश पर हत्या के प्रयास, लूट व चोट पहुंचाने समेत चार और नितिन व अर्जुन पर लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गत बुधवार को मामले की शिकायत मिली थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह टिंडर डेटिंग ऐप पर कुछ पुरुषों को डेट कर रहा था। इन्हीं में से एक अंकित से भी पीड़ित की मुलाकात टिंडर पर हुई। दोनों के बीच बातचीत के बाद अंकित से मिलने के लिए पीड़ित गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन आया। वहां से अंकित ने पीड़ित को अपने साथ बी-ब्लॉक, प्रताप नगर स्थित अपने घर ले गया। घर पर चार अन्य लोग पहले से मौजूद थे। पांचों आरोपियों ने मिलकर जबरन पीड़ित की बिना कपड़ों वाली एक वीडियो बना ली और पीड़ित को धमकाने व ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित को धमकाकर उनका मोबाइल फोन ले लिया और जबरन मोबाइल का लॉक खोलकर पीड़ित के बैंक खाते से 1.25 लाख रुपये तीन अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर रखा। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकि टीम, स्थानीय सूत्रों व पीड़ित द्वारा बताए गए आरोपियों के हुलिए के आधार पर नाबालिग समेत पांच लोगों पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।