अच्छा स्वास्थ्य सर्वोपरि है: जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जोधपुर में एनएएमएस के दीक्षांत समारोह में कहा कि स्वास्थ्य व्यक्ति और समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सा पेशे में व्यावसायीकरण और नैतिक अवमूल्यन पर चिंता जताई...
जोधपुर, एजेंसी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है क्योंकि यह न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि समाज के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। एम्स जोधपुर में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (एनएएमएस) के 64वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने चिकित्सा पेशे में व्यावसायीकरण और नैतिक अवमूल्यन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशेवर अभिभावक के रूप में काम करते हैं और भारत में यह भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जहां मानवता का छठा हिस्सा निवास करता है।
धनखड़ ने कहा कि आपकी चिंता नैदानिक चिकित्सा से परे अच्छे स्वास्थ्य की वकालत करने की होनी चाहिए। आपको शिक्षक और सार्वजनिक स्वास्थ्य का पैरोकार बनना होगा लेकिन स्वास्थ्य सेवा में अभी चुनौतियां हैं। चुनौतियां व्यावसायीकरण और नैतिक अवमूल्यन की हैं, जिनका समाधान किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।