Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीVice President Jagdeep Dhankhar Criticizes Rahul Gandhi for Discrediting Indian Institutions

देश की संस्थाओं को बदनाम करने वालों को सम्मान नहीं मिल सकता : धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को सम्मान नहीं मिल सकता, जिसने भारत की संस्थाओं को बदनाम किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 10:15 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसे व्यक्ति को कोई सम्मान नहीं मिल सकता, जिसने देश के अंदर और बाहर भारत की संस्थाओं को बदनाम किया हो। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के उन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक एवं हिंसक बयान दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपने नेताओं को अनुशासित करने का भी अनुरोध किया था। खरगे के इस पत्र के दो दिन बाद धनखड़ की यह टिप्पणी सामने आई है।

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने ‘संसद टीवी@3 कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा, कोई बोल रहा है, हमारे नेता को अपमानित किया जा रहा है। संस्थाओं पर नजर डालिए। क्या हम ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा कर सकते हैं, जो देश के अंदर और बाहर हमारी संस्थाओं को बदनाम कर रहा हो, हमारे विकास को बाधित कर रहा हो। क्या हम इसकी अनदेखी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर विदेश में भारत की गलत तस्वीर पेश नहीं की जा सकती। धनखड़ ने कहा, हर भारतीय जो इस देश से बाहर जाता है, वह इस देश का राजदूत होता है। उसके दिल में राष्ट्रवाद के लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्धता के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें