Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीVHP Demands Exclusive Hindu Representation in Andhra Temple Committees

आंध्र प्रदेश के मंदिर समितियों में केवल हिंदूओं की नियुक्ति हो : विहिप

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को कहा कि आंध्र

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 10:18 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में मंदिर समितियों में केवल हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों को नियुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही इन समितियों में कोई राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए।

विहिप ने यह भी मांग की है कि इन मंदिरों में केवल हिंदुओं को कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाए और मंदिर के कर्मचारियों के रूप में नियुक्त गैर-हिंदुओं को तुरंत उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए। विहिप ने एक बयान में कहा कि नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान न सिर्फ यह कहते हैं कि वे धर्मनिरपेक्ष हैं और सभी धर्मों को समान मानते हैं बल्कि विभिन्न धार्मिक स्थलों में प्रार्थना कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं। बयान में कहा गया है कि अगर मंदिर समितियों में राजनीतिक व्यक्ति है तो संभावना है कि वह हिंदुओं के कल्याण के बजाय अपनी धर्मनिरपेक्ष भावनाओं को प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिर धर्मनिरपेक्ष केंद्र नहीं हैं। वे आध्यात्मिक हिंदू धार्मिक केंद्र हैं और उनकी समितियों में केवल हिंदुओं को होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें