संत सभा ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लिया
बेंगलुरू में विहिप द्वारा आयोजित संत सभा ‘संत समावेश’ ने वक्फ बोर्ड द्वारा हिंदू भूमि पर दावों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। संतों ने केंद्र सरकार के वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन किया और कहा कि...
बेंगलुरु, एजेंसी। विहिप द्वारा बेंगलुरू में बुलाई गई संत सभा ‘संत समावेश ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया। इसमें उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा हिंदू भूमि पर दावा करने के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। बैठक में केंद्र सरकार के वक्फ कानून में संशोधन के फैसले का समर्थन करने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उडुपी के पेजावर मठ के विश्व प्रसन्न तीर्थ, उडुपी के आदमरू मठ के ईशप्रिय तीर्थ स्वामीजी और चित्तपुरा के सवितानंद स्वामीजी सहित हिंदू संत शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद की कर्नाटक इकाई ने इस सभा का आयोजन किया। विहिप सूत्रों के अनुसार, बैठक में पारित प्रस्तावों को बाद में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले संतों ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हिंदुओं, हिंदू मंदिरों, हिंदू संगठनों और किसानों की जमीन पर कब्जा वापस नहीं ले लिया जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।