किन्नरों के हमले की वीडियो हुई वायरल

द्वारका सेक्टर 12 के चौक पर कुछ किन्नरों ने रुपए नहीं देने पर कार सवार युवकों से बदसलूकी की। इतना ही नहीं वह जब जाने लगे तो किन्नरों ने पीछे से पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। कार सवार युवकों ने...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 18 Jan 2018 11:52 PM
share Share
Follow Us on

द्वारका सेक्टर 12 के चौक पर कुछ किन्नरों ने रुपए नहीं देने पर कार सवार युवकों से बदसलूकी की। इतना ही नहीं वह जब जाने लगे तो किन्नरों ने पीछे से पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। कार सवार युवकों ने पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे।

बीच सड़क किन्नरों की यह करतूत लालबत्ती पर खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और उसे कई व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर वायरल कर दिया। पुलिस उपायुक्त शिबेश सिंह के अनुसार पीड़ित की तरफ से इस बाबत पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गयी है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर उन्हें भी इस घटना के बारे में पता चला। यदि शिकायत मिलेगी तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें