Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीVarun Chakravarthy Credits Domestic Cricket for Successful International Comeback

खेल : घरेलू क्रिकेट में खेलने से मदद मिली : चक्रवर्ती

घरेलू क्रिकेट में खेलने से मदद मिली : चक्रवर्ती गक्बेरहा। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 05:31 PM
share Share

घरेलू क्रिकेट में खेलने से मदद मिली : चक्रवर्ती गक्बेरहा। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में खेलने और मुख्य कोच गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर स्पष्टता से उन्हें तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करने में मदद मिली। इस 33 वर्ष से इस स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया था। चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, पिछले तीन साल के बीच मैंने अधिक क्रिकेट खेली। मैंने घरेलू लीग में भी खेलना शुरू किया और इससे अपना खेल समझने में मदद मिली। राष्ट्रीय टीम में वापसी के संदर्भ में चक्रवर्ती ने कहा, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं 30-40 रन भी लुटा देता हूं तो कोई बात नहीं। आपको केवल विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करना है और टीम में आपकी भूमिका यही है। इस तरह की स्पष्टता से मुझे निश्चित तौर पर वापसी करने में मदद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें